बीजेपी
बीजेपी
कर्नाटक की हवेरी लोकसभा सीट (Haveri Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के शिवकुमार चनबासप्पा उदासी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,66,790 वोट मिले थे, और 4,79,219 वोट हासिल कर कांग्रेस के सलीम अहमद दूसरे पायदान पर रहे थे.
हवेरी लोकसभा सीट पर पहली बार 2009 में चुनाव हुआ था, जिसमें BJP के शिवकुमार चनबासप्पा उदासी ने ही जीत हासिल की थी.
हवेरी लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें शीराहट्टी, गदग, रॉन, हंगल, हवेरी, ब्यादगी, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर शामिल हैं.