कांग्रेस
बीजेपी
कर्नाटक की कोलार लोकसभा सीट (Kolar Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में कांग्रेस के के.एच. मुनियप्पा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,18,926 वोट मिले थे, और 3,71,076 वोट हासिल कर JDS के कोलर केसवा दूसरे पायदान पर रहे थे. कोलार लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
कोलार लोकसभा सीट से 1977 और 1980 में कांग्रेस के जी.वाई. कृष्णन, 1984 में जनता पार्टी के वी. वेंकटेश, 1989 में कांग्रेस के वाई. रामकृष्ण जीते थे, और उसके बाद 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार सात बार कांग्रेस के के.एच. मुनियप्पा जीत हासिल करते आ रहे हैं.
के.एच. मुनियप्पा ने बीए, एलएलबी और डॉक्टरेट तक शिक्षा प्राप्त की है.
कोलार लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें सिलदाघाट, चिंतामणि, श्रीनिवासपुरा, मूलबगल, कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स, बंगरपेट, कोलार और मलूर शामिल हैं.