जेडीएस
निर्दलीय-बीजेपी
कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट (Mandya Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में जनता दल सेक्युलर (JDS) के सी.एस. पुत्ताराजू ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,24,370 वोट मिले थे और 5,18,852 वोट हासिल कर कांग्रेस की राम्या दूसरे पायदान पर रही थीं. इसके बाद 2018 में हुए उपचुनाव में इस सीट पर JDS के एल.आर. शिवरामेगौड़ा ने जीत हासिल की थी.
मांड्या लोकसभा सीट से 1971 में कांग्रेस के के. चिकलिंगैया, 1980 में कांग्रेस के सोमनहल्ली मलैया कृष्ण, 1984 में जनता पार्टी के.वी. शंकरगौड़ा, 1989 और 1991 में कांग्रेस के जी. मदेगौड़ा, 1996 में जनता दल के.आर. पीट कृष्ण, 1998 में जनता दल से अम्बरीश और 1999 व 2004 में कांग्रेस से अम्बरीश ने जीत हासिल की थी. 2009 में JDS के एन. चलुवारा स्वामी और 2013 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की राम्या ने जीत हासिल की थी.
मांड्या लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें मलवल्ली (एससी), मद्दूर, मेलूकोट, मांड्या, श्रीरंगपटना, नागमंगला, कृष्णराजपेट और कृष्णराजनगर शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement