NDTV Khabar
होम | चुनाव |   लक्षद्वीप 

कुल सीटें- 1

लक्षद्वीप लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

लक्षद्वीप (Lakshadweep Lok Sabha Election Results 2019) में एक ही लोकसभा सीट है, जिसके लोकसभा चुनाव 2019 में परिणाम के बारे में जानने के लिए स्क्रॉल करें.

चुनाव क्षेत्रअग्रणी प्रत्याशीपार्टीस्थिति
लक्षद्वीपमोहम्मद फैज़ल पी.पी.एनसीपीजीते

लक्षद्वीप के बारे में

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप (Lakshadweep Lok Sabha Election Results 2019) में 36 द्वीप शामिल हैं. इस प्रदेश का गठन एक नवंबर 1956 को किया गया था. इसमें केवल एक आरक्षित लोकसभा क्षेत्र है. लक्षद्वीप (Lakshadweep Elections 2019) में 11 अप्रैल को मतदान किया गया. यह लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण था. लक्ष्द्वीप चुनाव 2019 में एनसीपी पिछली बार की तरह इस बार की जीत की हर कोशिश में जुटी है, लेकिन इस बार मुकाबला बेहद कड़ा है.

दरअसल, सन 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में लक्षद्वीप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने जीत हासिल की थी. लक्षद्वीप सीट से एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद फैजल पीपी जीते थे.

मौजूदा लोकसभा चुनाव (Lakshadweep Lok Sabha Election Results 2019) में लक्षद्वीप सीट पर छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें सीपीआई (CPI) के अली अकबर के, जेडीयू के डॉ मोहम्मद सदिक केपी, कांग्रेस के एम हंडुल्ला सईद, सीपीएम से शेरिफ खान, बीजेपी के  अब्दुल खादेर और एनसीपी के मौजूदा सांसद मोहम्मद फैजल पीपी शामिल हैं.

सन 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार लक्षद्वीप की जनसंख्या लगभग 64,000 थी. साल 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की पुरुष जनसंख्या 33,123 और महिला जनसंख्या 31,350 थी.

सन 2014 के लोकसभा चुनावों (Lakshadweep Elections) के आंकड़ों के अनुसार लक्षद्वीप में मतदान करने वालों की संख्या लगभग 43,239 थी. पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान करने वालों में 21, 585 पुरुष थे. चुनावों में पुरुष मतदान का प्रतिशत 84.87 था. साल 2014 के चुनावों में 21,654 महिलाओं ने वोट डाले थे. इस प्रकार महिला मतदान 88.42 प्रतिशत रहा.

कुल सीटें- 1

ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com