NDTV Khabar
होम | चुनाव |   छिंदवाड़ा 

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की छिंदवाड़ा संसदीय सीट (Chhindwara Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा मध्य प्रदेश की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • नकुल नाथ

  • कांग्रेस
  • 587,305
  • 47.84
  • नाथनसाहा कवरेती

  • बीजेपी
  • 549,769
  • 44.78
  • मनमोहन शाह बत्ती

  • एबीजीपी
  • 35,968
  • 2.93
  • ज्ञानेश्वर गजभिये

  • बीएसपी
  • 14,275
  • 1.16
  • हेमेंद्र (बंटी) गोहर

  • निर्दलीय
  • 11,426
  • 0.93
  • सुभाष शुक्ला

  • निर्दलीय
  • 6,844
  • 0.56
  • एडवोकेट राजकुमार सरम

  • जीजीपी
  • 4,706
  • 0.38
  • रामेश्वर धुर्वे

  • निर्दलीय
  • 4,186
  • 0.34
  • धनीराम यदुवंशी

  • निर्दलीय
  • 3,090
  • 0.25
  • दिनेश सिंह उइके

  • निर्दलीय
  • 2,962
  • 0.24
  • एम.पी. विश्वकर्मा (मुन्ना प्रसाद)

  • आरएएमपी
  • 2,272
  • 0.19
  • जोगीलाल इरपाची

  • निर्दलीय
  • 1,821
  • 0.15
  • उइके रामदास

  • निर्दलीय
  • 1,659
  • 0.14
  • राजेश तांत्रिक

  • एएनएसपी
  • 1,424
  • 0.12
*प्रोविजनल डेटा

छिंदवाड़ा के बारे में

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट (Chhindwara Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस के कमलनाथ ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,59,755 वोट मिले थे, जबकि BJP के चंद्रभान कुबेर सिंह 4,43,218 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

अगर यहां के इतिहास पर नजर डालें तो सन् 1951 में यह सीट कांग्रेस के रायचंद के हाथ में थी. 1957 व 1962 में कांग्रेस के भीकूलाल, 1967, 1971 व 1977 में कांग्रेस के गार्गीशंकर रामकृष्ण और 1980, 1984, 1989 व 1991 में कांग्रेस के कमलनाथ ने इस सीट पर कब्‍जा किया. इसके बाद 1996 में कांग्रेस की अलका कमलनाथ, 1997 के उपचुनाव में BJP के सुंदरलाल, 1998, 1999, 2004 व 2009 में कांग्रेस के कमलनाथ ने इस सीट से जीत दर्ज की थी.

2014 में चुनाव जीते कमलनाथ का जन्‍म 18 नवंबर, 1946 को हुआ था. कमलनाथ की गिनती दिग्‍गज नेताओं में की जाती है. कमलनाथ ने बीकॉम, सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलका‍ता, पश्‍चिम बंगाल से शिक्षा ग्रहण की थी. कमलनाथ को 1980 में पहली बार 7वीं लोकसभा के लिए चुना गया था. इसके बाद उन्हें 1985 में 8वीं लोकसभा, 1989 में 9वीं लोकसभा और 1991 में 10वीं लोकसभा के लिए फिर चुना गया. इन्हें केंद्रीय पर्यावरण और वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. 1995 से 1996 तक वह केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य कर चुके हैं. कमलनाथ 1998 में 12वीं लोकसभा और 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए. 2001 से 2004 तक वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के महासचिव भी रह चुके हैं. 2004 के चुनाव में उन्हें 14वीं लोकसभा के लिए फिर चुना गया और 2004 से 2009 तक केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री के रूप में कार्य किया.

कमलनाथ ने 16 मई, 2009 को 15वीं लोकसभा के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र से फिर चुनाव जीता था. इस बार उन्‍हें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. इसके बाद 2011 में, मंत्रिमंडल में फेरबदल होने के बाद उन्‍हें शहरी विकास मंत्री बनाया गया था.

अक्टूबर, 2012 में कमलनाथ को शहरी विकास मंत्री के अलावा संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्‍मेदारी भी दी गई थी. इस समय कमलनाथ मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हैं.

इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाडा, परासिया व पंधुरना शामिल हैं.

मध्य प्रदेश: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
बालाघाटढाल सिंह बिसेनबीजेपीजीते
बैतूलदुर्गा दास (डी.डी.) उइकेबीजेपीजीते
भिंडसंध्या रेबीजेपीजीते
भोपालप्रज्ञा सिंह ठाकुरबीजेपीजीते
छिंदवाड़ानकुल नाथकांग्रेसजीते
दमोहप्रह्लाद सिंह पटेलबीजेपीजीते
देवासमहेंद्र सिंह सोलंकीबीजेपीजीते
धारछत्तरसिंह दरबारबीजेपीजीते
गुनाकृष्ण पाल सिंह डॉ के.पी. यादवबीजेपीजीते
ग्वालियरविवेक नारायण शेजवलकरबीजेपीजीते
होशंगाबादउदय प्रताप सिंहबीजेपीजीते
इंदौरशंकर लालवानीबीजेपीजीते
जबलपुरराकेश सिंहबीजेपीजीते
खजुराहोवी.डी. शर्मा (विष्णु दत्त शर्मा)बीजेपीजीते
खंडवानंदकुमार सिंह चौहान (नंदू भैया)बीजेपीजीते
खरगोनगजेंद्र उमराव सिंह पटेलबीजेपीजीते
मांडलाफग्गन सिंह कुलस्तेबीजेपीजीते
मंदसौरसुधीर गुप्ताबीजेपीजीते
मुरैनानरेंद्र सिंह तोमरबीजेपीजीते
राजगढ़रोडमल नागरबीजेपीजीते
रतलामगुमान सिंह दामोरबीजेपीजीते
रीवाजनार्दन मिश्राबीजेपीजीते
सागरराजबहादुर सिंहबीजेपीजीते
सतनागणेश सिंहबीजेपीजीते
शहडोलहिमाद्रि सिंहबीजेपीजीते
सीधीरीति पाठकबीजेपीजीते
टीकमगढ़डॉ वीरेंद्र कुमारबीजेपीजीते
उज्जैनअनिल फिरोजियाबीजेपीजीते
विदिशारमाकांत भार्गवबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com