NDTV Khabar

Live: मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम 2023 | हीटमैप

 

विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आज, यानी रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को घोषित किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में और छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुए थे. मध्यप्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है, और यहां कांग्रेस के साथ उनकी सीधी टक्कर है.छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और वहां भी बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला है.
 
सबसे पहले बात मध्यप्रदेश की. यहां  पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में 114 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी जबकि बीजेपी के खाते में 109 सीटें आईं थी. बाद में कांग्रेस ने 121 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल के सामने पेश किया और कमलनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली. लेकिन डेढ़ साल में ही राज्य में नया राजनीतिक तूफान तब खड़ा हो गया जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी के पास बहुमत हो गया और फिर से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन गए. हालांकि राज्य में फिर से 28 सीटों पर उपचुनाव हुए औऱ बीजेपी 19 सीट जीतकर मैजिक नंबर के पार जा पहुंची.

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव,यानी विधानसभा चुनाव 2018 में 68 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी. पार्टी ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया.इसके साथ ही बीजेपी के रमन सिंह का 15 सालों तक चला कार्यकाल खत्म हो गया. बीजेपी महज 15 सीटें ही अपनी झोली में डाल पाई.छत्तीसगढ़ में सत्ता में कैसे बदलाव हुआ इसे समझने के लिए 2013 के चुनाव परिणामों पर भी निगाह डालनी होगी. तब बीजेपी को 49 सीटें मिलीं थीं और कांग्रेस को 41 सीटें. दोनों के बीच महज 1 फीसदी से भी कम वोट शेयर का अंतर था. अब भूपेश सरकार के पास राज्य में पहली बार बनी कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की चुनौती है तो बीजेपी एन्टी-इन्कम्बेन्सी के सहारे फिर से सत्ता पाने की जुगत में लगी है.


 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com