NDTV Khabar
होम | चुनाव |   महाराष्ट्र 

कुल सीटें- 48

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

केंद्र की सत्ता हासिल करने में महाराष्ट्र (Maharashtra Lok Sabha Election Results 2019) की भूमिका काफी अहम रहती है, क्योंकि अब यह सीटों के लिहाज़ से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मुकाबला काफी कड़ा रहा था, और महाराष्ट्र की सभी लोकसभा सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

चुनाव क्षेत्रअग्रणी प्रत्याशीपार्टीस्थिति
अहमदनगरडॉ. सुजय राधाकृष्ण विखेपाटिलबीजेपीजीते
अकोलाधोत्रे संजय शामरावबीजेपीजीते
अमरावतीनवनीत रवि राणानिर्दलीय-कांग्रेसजीते
औरंगाबादइम्तियाज़ जलील सैयदएआईएमआईएमजीते
बारामतीसुप्रिया सुलेएनसीपीजीते
बीडप्रीतम गोपानाथ राव मुंडेबीजेपीजीते
भंडारा गोंदियासुनील बाबूराव मेंढेबीजेपीजीते
भिवंडीकपिल मोरेश्वर पाटिलबीजेपीजीते
बुल्ढानाजाधव प्रतापराव गणपतरावएसएसजीते
चंद्रपुरबालभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धनकोरकांग्रेसजीते
धुलेभामरे सुभाष रामरावबीजेपीजीते
डिंडोरीडॉ. भारती प्रवीण पवारबीजेपीजीते
गढ़चिरौली-चिमूरअशोक महादेवराव नेतेबीजेपीजीते
हाटकणंगलेधैर्याशील संभाजीराव मानेएसएसजीते
हिंगोलीहेमंत पाटिलएसएसजीते
जलगांवउन्मेश भैयासाहेब पाटिलबीजेपीजीते
जालनादन्वे रावसाहेब दादारावबीजेपीजीते
कल्याणडॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदेएसएसजीते
कोल्हापुरसंजय सदाशिवराव मांडलिकएसएसजीते
लातूरसुधाकर तुकाराम श्रांगरेबीजेपीजीते
मढ़ारंजीतसिन्हा हिन्दूराव नाइक निम्बलकरबीजेपीजीते
मावलश्रीरंग अप्पा चंदू बर्नेएसएसजीते
मुंबई उत्तरगोपाल शेट्टीबीजेपीजीते
मुंबई उत्तर-सेंट्रलपूनम महाजनबीजेपीजीते
मुंबई उत्तर-पूर्वमनोज कोटकबीजेपीजीते
मुंबई उत्तर-पश्चिमगजानन कीर्तिकरएसएसजीते
मुंबई दक्षिणअरविंद गनपत सावंतएसएसजीते
मुंबई दक्षिण-सेंट्रलराहुल रमेश शेवलेएसएसजीते
नागपुरनितिन गडकरीबीजेपीजीते
नांदेड़प्रतापराव पाटिल चिखलीकरबीजेपीजीते
नंदुरबारडॉ. हीना विजयकुमार गावितबीजेपीजीते
नासिकगोडसे हेमंत तुकारामएसएसजीते
उस्मानाबादओमप्रकाश भूपलसिंह उर्फ पवन राजेनिम्बलकरएसएसजीते
पालघरराजेंद्र ढेड्या गावितएसएसजीते
परभणीजाधव संजय (बंदू) हरिभाऊएसएसजीते
पुणेगिरीश भालचंद्र बापटबीजेपीजीते
रायगढ़तत्कारे सुनील दत्तात्रेयएनसीपीजीते
रामटेककृपाल बालाजी तुमानेएसएसजीते
रत्नागिरी-सिंधुदुर्गविनायक राउतएसएसजीते
रावेरखदसे रक्षा निखिलबीजेपीजीते
सांगलीसंजयकाका पाटिलबीजेपीजीते
सताराश्रीमंत छ. उदयनराजे प्रतापसिंहमहाराज भोंसलेएनसीपीजीते
शिरडीसदाशिव किसन लोखंडेएसएसजीते
शिरूरडॉ. अमोल रामसिंग कोल्हेएनसीपीजीते
सोलापुरश्री श्री ब्र. डॉ जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजीबीजेपीजीते
ठाणेराजन बाबूराव विचारेएसएसजीते
वर्धारामदास चंद्रभानजी तड़सबीजेपीजीते
यवतमाल-वाशिमभावना पुंडलिकराव गवलीएसएसजीते

महाराष्ट्र के बारे में

उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra Lok Sabha Election Results 2019) देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं. ऐसा माना जाता है कि केंद्र की सत्ता हासिल करने में महाराष्ट्र (Maharashtra elections 2019) अहम भूमिका निभाता है. बता दें कि इस राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. अब बात पार्टियों की करे तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों की राह आसान नहीं लग रही है. भले ही बीजेपी ने शिवसेना के साथ गठबंधन कर लिया हो, लेकिन शिवसेना उससे लंबे समय तक नाराज रही है. वहीं महाराष्ट्र में अपनी पकड़ को खो चुकी कांग्रेस यहां वापसी के लिए हर कोशिश में जुटी है. बता दें कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में चुनाव होना है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 8,73,29,910 मतदाताओं में से 18 से 19 वर्ष के 1,19,95,027 मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं में 4,57,01,877 पुरुष और 4,16,25,950 महिलाएं हैं और 2,083 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, जो महाराष्ट्र चुनाव 2019 में हिस्सा ले रहे हैं.

महाराष्ट्र में कुछ ऐसी है गठबंधन की गणित 
चुनाव की रणभेरी बजते ही राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. महाराष्ट्र में इस बार सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना क्रमश: 25 और 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी. तो वहीं, विपक्षी कांग्रेस 26 सीटों पर लड़ेगी और उसकी सहयोगी राकांपा 22 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी. आपको बता दें कि पिछली बार बीजेपी और शिवसेना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस 02 और एनसीपी 04 सीट पर सिमटकर रह गई थी. जबकि एक सीट स्वाभिमानी पक्ष के खाते में गई थी. 

ये हैं राज्य के चुनावी मुद्दे 
महाराष्ट्र में इस बार किसान चुनाव के केंद्र में हैं.  किसानों की आत्महत्या, कर्जमाफी और अन्य समस्याएं बड़ा मुद्दा हैं. तो मराठा आरक्षण भी अपने आप में एक मसला है, जिसका अक्सर सरकारों को सामना करना पड़ता है. इसके अलावा रोजगार भी बड़ा मसला बनकर उभरा है. 

महाराष्ट्र : एक नजर में 
महाराष्ट्र पश्चिम में अरब सागर से घिरा है, तो वहीं इसके उत्तर पश्चिम में गुजरात, उत्तर में मध्य प्रदेश, दक्षिण में कर्नाटक और पूर्व में छत्तीसगढ़ व तेलंगाना हैं. महाराष्ट्र का कुल क्षेत्रफल 3,07,713 वर्ग किमी है और जनसंख्या के लिहाज से यह देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. 2001 की जनगणना के मुताबिक राज्य की कुल जनसंख्या 12,37,43,33 है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है, जिसे देश का आर्थिक शहर भी कहा जाता है. राज्य में कुल 36 जिले हैं. गोदावरी, भीमा, परवारा और मुला यहां की मुख्य नदियां हैं. राज्य की साक्षरता दर 79.85% है. विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. मराठी, कोंकड़ी, हिंदी और अंग्रेजी यहां की मुख्य भाषा है.
 

ये हैं महाराष्ट्र की लोकसभा सीटें

1. नन्दरबार 2. धुले 3. जलगांव 4. रेवर 5. बुलधाना 6. अकोला 7. अमरावती 8. वर्धा 9. रामटेक 10. नागपुर 11. भंडारा-गौंडिया 12. गढ़चिरौली-चिमुर 13. चंद्रापुर 14. यवतमाल-वाशिम 15. होंगोली 16. नांदेड़ 17. परभानी 18. जलना 19. औरंगाबाद 20. दिनदौरी 21. नासिक 22. पलघर 23. भिवंडी 24. कल्याण 25. थाणे 26. मुंबई उत्तर 27. मुंबई उत्तर-पश्चिम 28. मुंबई उत्तर पूर्व 29. मुंबई उत्तर-सेंट्रल 30. मुंबई दक्षिण-सेंट्रल 31. मुंबई दक्षिण 32. रायगढ़ 33. मावल 34. पुणे 35. बारामती 36. शिरुर 37. अहमदनगर 38. शिरड़ी 39. बीड़ 40. उसमानाबाद 41. लातुर 42. शोलापुर 43. मधा 44. सांगली 45. सतारा 46. रतनागिरी-सिंधुदर 47. कोल्हापुर 48. हथकांगले.

कुल सीटें- 48

ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com