बीजेपी
बीजेपी
महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट (Mumbai North Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के गोपाल शेट्टी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,64,004 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के संजय ब्रजकिशोरलाल निरूपम 2,17,422 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास पर नजर डालें, तो सन् 1951 में यह सीट कांग्रेस के गांधी विट्ठल के हाथ में थी. 1957 और 1962 में कांग्रेस के कृष्णा मेनन, 1977 में BLD के गोर मृणाल केशव, 1980 में JNP के रवींद्र वर्मा, 1984 में कांग्रेस के अनूपचंद, 1989, 1991, 1996, 1998 व 1999 में BJP के राम नाइक, 2004 में कांग्रेस के गोविंदा और 2009 में कांग्रेस के संजय निरूपम का कब्जा है.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें बोरीवली, दहिशर, मग ठाणे, कांदीवली पूर्व, चारकोप व मलाड पश्चिम शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement