बीजेपी
बीजेपी
महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट (Mumbai North-Central Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के चुनाव में BJP की पूनम महाजन ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,78,535 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस की प्रिया दत्त 2,91,764 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं.
अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 1962 में यह सीट कांग्रेस के नारायण सदोबा के हाथ में थी. 1977 में CPM की अहिल्या रंगनेकर, 1980 में JNP की प्रमिला मधु दंडवते, 1984 में कांग्रेस के दीघे शरद शंकर, 1989 में SHS के विद्याधर संभाजी गोखले, 1991 में कांग्रेस के दीघे शरद, 1996 में SHS के नारायण गजानन, 1998 में RPI के रामदास अठावले, 1999 में SHS के मनोहर गजानन, 2004 में कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड़ और 2009 में कांग्रेस की प्रिया दत्त जीतकर आईं.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें विले पार्ले, चांदीवली, कुर्ला, वंद्रे पूर्व, वंद्रे पश्चिम व कलिना शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement