एसएस
एसएस
महाराष्ट्र (Maharashtra) की मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट (Mumbai South Central Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के चुनाव में शिवसेना के राहुल रमेश ने जीत हासिल की थी. उन्हें 3,81,008 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड़ 2,42,828 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें तो सन् 1962 में यह सीट कांग्रेस के विट्ठल बालकृष्ण के हाथ में थी. 1967 में CPI के एसए ठांगे, 1971 में कांग्रेस के कादर अब्दुल, 1977 में BLD के कम्बल बापू, 1980 में कांग्रेस के भोले आरआर, 1984 में निर्दलीय उम्मीदवार दत्त सामंत, 1989 में निर्दलीय उम्मीदवार वामनराव महादिक, 1991, 1996, 1998, 1999 व 2004 में शिवसेना के मोहन रावले, 2009 में कांग्रेस के एकनाथ महादेव, 2014 में शिवसेना के राहुल रमेश ने यहां कब्जा किया.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें अनुशक्ति नगर, चेंबूर, धारावी, सायन, कोलीवाड़ा, वडाला व माहिम शामिल हैं.