एनसीपी
एनसीपी
महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट (Satara Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में NCP के उदयनराजे भोसले ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,22,531 वोट मिले और निर्दलीय पुरुषोत्तम बाजीराव झाधव 1,55,937 वोट हासिल करके दूसरे पायदान पर रहे थे.
सतारा लोकसभा सीट के इतिहास पर नजर डाली जाए तो साल 1962 में कांग्रेस के किसन महादेव वीर ने जीत हासिल की. 1967 से 1977 तक कांग्रेस के यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण ने हैट्रिक मारी. 1980 में भारतीय कांग्रेस पार्टी (यू) से यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण ने जीत हासिल की. 1984 से 1991 तक कांग्रेस के प्रतापराव बाबूराव भोसले ने हैट्रिक मारी. 1996 में शिवसेना के हिंदूराव नाइक निंबलकर ने खाता खोला. 1998 में कांग्रेस के अभयसिंह शाहुमहाराज भोसले ने जीत हासिल की. 1999 और 2004 में NCP के लक्ष्मणराव पांडुरंग जाधव (पाटिल) ने जीत हासिल की. वहीं 2009 में NCP के उदयनराजे भोसले ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
सतारा लोकसभा सीट में छह विधानसभा सीटे आती हैं, जिनमें करद उत्तर, पाटन, सतारा, करद दक्षिण, कोरेगांव और वाई शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement