NDTV Khabar
होम | चुनाव |   नागालैंड 

कुल सीटें- 1

नागालैंड लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

नागालैंड (Nagaland Lok Sabha Election Results 2019) भारत का उत्तर पूर्वी (North East) राज्य है, जिसकी राजधानी कोहिमा (Kohima)है. नागालैंड लोकसभा चुनाव 2019 में सभी सीटों के नतीजे विस्तार से जानने के लिए स्क्रॉल करें.

चुनाव क्षेत्रअग्रणी प्रत्याशीपार्टीस्थिति
नागालैंडतोखेहो येपथॉमीएनडीपीपीजीते

नागालैंड के बारे में

नागालैंड (Nagaland Lok Sabha Election Results 2019) भारत का एक उत्तर पूर्वी (North East) राज्य है. जिसकी राजधानी कोहिमा (Kohima)है. राज्य की इकलौती लोकसभा सीट 'नागालैंड' (Nagaland) से एनडीपीपी (NDPP) के तोखेहो येपथोपी (Tokheho Yepthomi) सांसद हैं. नागालैंड राज्य की सीमा पश्चिम से असम (Assam), उत्तर में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), पूर्व बर्मा (Burma) से और दक्षिण में मणिपुर (Manipur) से मिलती है. नागालैंड (Nagaland) कुल 16,579 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. 2011 की मतगणना के अनुसार नागालैंड की कुल जनसख्या 1980602 है. साल 2019 के मतदाताओं की बात करें तो राज्य में पुरुष मतदाता 6, 06,173 हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 5,96,134 है. नागालैंड में कुल 11 जिले हैं. नागालैंड (Nagaland) में कुल 16 जनजातियां रहती हैं. जिनके बीच नियमों, रहन-सहन और अन्य मुद्दों को लेकर अक्सर संघर्ष होते रहते हैं. नागालैंड लोकसभा चुनाव इस बार दिलचस्‍प होने वाला है. 

अंग्रेजी (English) नागालैंड की आधिकारिक भाषा (Nagaland official language) है. यहां के ज्यादातर लोग अंग्रेजी ही समझते हैं. यहां के स्कूलों में पढ़ाई भी अंग्रेजी भाषा में ही होती है. अंग्रेजी के अलावा नागालैंड में हिंदी (Hindi), नेपाली, बंगाली और असमिया भी बोली जाती है. नागालैंड में राजनीतिक दलों की बात करें तो आपको बता दें कि यहां NPF,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC),राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सक्रिय दल हैं. नागालैंड में लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी और नैशनलिस्‍ट डेमोक्रेटिक पीपल्‍स पार्टी या एनडीपीपी के बीच समझौता हो गया है. मुख्य मुकाबला बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी और एनडीपीपी की तरफ से शारिन्‍गेन लॉन्‍गकुमेर (BJP Candidate Nagaland) को टिकट दिया गया है. इनका मुकाबला कांग्रेस के. एल. चिसी (Congress Candidate Nagaland) से हैं. 


इतिहास
नगालैंड लोकसभा सीट (Nagaland Lok Sabha Seat) के लिए पहली बार 1967 में चुनाव कराए गए थे. इन चुनावों में नगालैंड नेशनलिस्ट ऑर्गनाइजेशन के एससी जमीर को जीत मिली थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में एनपीएफ के नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) को जीत मिली थी. लेकिन विधानसभा चुनावों के दौरान नफ्यू रियो ने अपनी सीट छोड़ दी थी. साल 2018 के चुनावों में तोखेहो येपथोपी (Tokheho Yepthomi) को जीत मिली थी. साल 2018 से पहले तक इस सीट पर 13 बार चुनाव हो चुके हैं, जहां सबसे ज्यादा कांग्रेस को 5 बार जीत हासिल हुई.   

कुल मतदाताओं (Total Voters of Nagaland) की संख्या- 1,202,307
पुरुष मतदाता (Male Voters)- 6, 06,173
महिला मतदाता (Female Voters)- 5,96,134

कुल सीटें- 1

ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com