NDTV Khabar
होम | चुनाव |   पार्टीवार 

LIVE: नागालैंड चुनाव 2023, पार्टियों के परिणाम 2023 | Nagaland Party-Wise Election 2023

अकुलुतो में मतदान नहीं हुआ क्‍योंकि बीजेपी प्रत्‍याशी निर्विरोध चुना गया

नागालैंड की 60-सदस्यीय विधानसभा के लिए मेघालय के साथ-साथ 27 फरवरी को ही मतदान हुआ था. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) 2 मार्च को नागालैंड और मेघालय के साथ-साथ त्रिपुरा के वोटों की भी गिनती करेगा. नागालैंड में एक ही चरण में मतदान करवाया गया था.

नागालैंड में 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 13,00,000 से अधिक मतदाताओं में से 83 फीसदी से अधिक ने मताधिकार का प्रयोग किया. 60 में से 59 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,291 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया गया. नागालैंड के जुन्हेबोटो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक काज़ेतो किनिमी को निर्विरोध चुन लिया गया, जब उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी ने नामांकन वापस ले लिया था.

वर्ष 2018 में नागालैंड में BJP और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) सत्ता में आई थीं. दोनों दलों ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) तथा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन लेकर सरकार का गठन किया था.

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए BJP और NDPP ने गठबंधन कर सीट बंटवारे की घोषणा की थी, जिसके तहत BJP ने 20 सीटों, और NDPP ने शेष 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

वर्ष 2018 में NDPP ने 17 सीटें जीती थीं, और BJP को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उस वक्त नागा पीपल्स फ्रंट (NPF) ने चुनाव में 26 सीटें जीती थीं.

नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 184 प्रत्याशियों ने किस्मत आज़माई थी. इनमें राष्ट्रीय दलों के 68 और राज्य-स्तरीय दलों के 72 प्रत्याशी शामिल हैं. नागालैंड के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र उत्तरी अंगामी सीट और टियू विधानसभा सीट हैं. उत्तरी अंगामी सीट से NDPP ने नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो को मैदान में उतारा है, जबकि टियू से उपमुख्यमंत्री यंथुंगो पैटन चुनाव लड़ रहे हैं.

दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके टी.आर. ज़ेलियांग NDPP के टिकट पर पेरेन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और BJP की नागालैंड इकाई के प्रमुख तेमजेन इमना अलॉन्ग को अलुंगटाकी सीट से मैदान में उतारा गया है.


Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com