NDTV Khabar
होम | चुनाव |   बाड़मेर 

बाड़मेर लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्‍थान (Rajasthan) की बाड़मेर संसदीय सीट (Barmer Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा राजस्‍थान की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • कैलाश चौधरी

  • बीजेपी
  • 846,526
  • 60.33
  • मानवेंद्र सिंह

  • कांग्रेस
  • 522,718
  • 37.25
  • रमेश कुमार

  • बीएमयूपी
  • 16,699
  • 1.19
  • हनीफ

  • निर्दलीय
  • 8,070
  • 0.58
  • मूला राम

  • निर्दलीय
  • 3,517
  • 0.25
  • पोपटलाल

  • निर्दलीय
  • 3,360
  • 0.24
  • भेराराम जाखड़

  • निर्दलीय
  • 2,385
  • 0.17
*प्रोविजनल डेटा

बाड़मेर के बारे में

राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट (Barmer Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के सोनाराम ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,88,747 वोट मिले थे. वहीं 4,01,286 वोट पाकर दूसरे पायदान पर निर्दलीय उम्‍मीदवार जसवंत सिंह रहे थे.

बाड़मेर लोकसभा सीट से 1957 में हुए चुनाव में निर्दलीय रघुनाथ सिंह बहादुर ने जीत हासिल की थी. 1962 में राम राज्य परिषद के तन सिंह ने जीत हासिल की. 1967 और 1971 में कांग्रेस के अमृत नहाटा ने दो बार जीत हासिल की. 1977 में जनता पार्टी के तन सिंह ने जीत हासिल की. 1980 और 1984 में कांग्रेस के विधि चंद जैन ने दो बार इस सीट से जीत हासिल की. वहीं 1989 में जनता दल के कल्याण सिंह कालवी ने बाजी मारी. 1991 में कांग्रेस के राम निवास मिर्धा ने जीत दर्ज की. 2004 में महेंद्र सिंह ने BJP का खाता खोला. 2009 में कांग्रेस के हरीश चौधरी ने जीत हासिल की थी.

बाड़मेर लोकसभा सीट में आने वाली विधानसभा सीटे हैं - जैसलमेर, शिव, बाड़मेर, वायतू, पचपदरा, सिवान, गुढ़ामालानी चौहटन और जैसलमेर.

सोनाराम चौधरी भारतीय सेना में 26 साल तक कार्यरत रहे हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई जोधपुर से एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से पूरी की थी. आपको बता दें कि BJP में आने से पहले सोनाराम तीन बार कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं.

राजस्थान: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
अजमेरभगीरथ चौधरीबीजेपीजीते
अलवरबालक नाथबीजेपीजीते
बांसवाड़ाकनकमल कटाराबीजेपीजीते
बाड़मेरकैलाश चौधरीबीजेपीजीते
भरतपुररंजीता कोलीबीजेपीजीते
भीलवाड़ासुभाष चंद्र बहरियाबीजेपीजीते
बीकानेरअर्जुन राम मेघवालबीजेपीजीते
चित्तौड़गढ़चंद्र प्रकाश जोशीबीजेपीजीते
चुरूराहुल कासवानबीजेपीजीते
दौसाजसकौर मीणाबीजेपीजीते
गंगानगरनिहाल चंदबीजेपीजीते
जयपुरराम चरण बोहराबीजेपीजीते
जयपुर ग्रामीणराज्यवर्द्धन राठौरबीजेपीजीते
जालौरदेवाजी पटेलबीजेपीजीते
झालावाड़-बारांदुष्यंत सिंहबीजेपीजीते
झुंझुनूंनरेंद्र कुमारबीजेपीजीते
जोधपुरगजेंद्र शेखावतबीजेपीजीते
करौली-धौलपुरमनोज राजौरियाबीजेपीजीते
कोटाओम बिरलाबीजेपीजीते
नागौरहनुमान बेनीवालआरएलपीजीते
पालीपी.पी. चौधरीबीजेपीजीते
राजसमंददिया कुमारीबीजेपीजीते
सीकरसुमेधानंद सरस्वतीबीजेपीजीते
टोंक-सवाई माधोपुरसुखबीर सिंह जौनपुरियाबीजेपीजीते
उदयपुरअर्जुनलाल मीणाबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com