NDTV Khabar
होम | चुनाव |   विधायक 

Hanumangarh विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम, राजस्थान

 Share
 




विधानसभा चुनाव के बाद 'राज्य में सरकार किस पार्टी की बनेगी' के अलावा हर शख्स की रुचि यह जानने में ज़रूर रहती है कि किस सीट पर किस राजनैतिक दल का प्रदर्शन कैसा रहा, उस विधानसभा क्षेत्र में किस पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की... NDTV का यह पेज आपको न सिर्फ यह बताएगा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में किसी सीट का विधायक कौन बना है, बल्कि उस विधायक की पार्टी, उसकी संपत्ति और देनदारियां, उम्र, आय समेत सभी तरह की जानकारी भी देगा. इस पेज पर आप यह भी जान पाएंगे कि आपके नए विधायक के खिलाफ कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं या नहीं. इसके अलावा इसी पेज पर आप यह भी जान पाएंगे कि किसी सीट पर जीतने वाले प्रत्याशी के अलावा मुकाबला कर रहे बाकी उम्मीदवारों का हश्र क्या रहा, और किसे कुल कितने वोट हासिल हुए, और वे कुल पड़े मतों का कितना फीसदी हिस्सा थे...
– आंकड़े उपलब्ध नहीं
आंकड़े सौजन्य:ADRMyneta
(प्रत्याशियों द्वारा दिए गए स्व-प्रमाणित शपथपत्रों से ली गई जानकारी के आधार पर तैयार आंकड़े)

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com