NDTV Khabar
होम | चुनाव |   तमिलनाडु 

कुल सीटें- 39

तमिलनाडु लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

दक्षिण भारत का 39 संसदीय सीटों वाला राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu Lok Sabha Election Results 2019) बड़ी राजनीतिक हैसियत रखने वाले प्रदेश के रूप में देखा जाता है. तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

चुनाव क्षेत्रअग्रणी प्रत्याशीपार्टीस्थिति
अरक्कोणमजगतरक्षकन एस.डीएमकेजीते
अरनीविष्णु प्रसाद एम.के.कांग्रेसजीते
चेन्नई सेंट्रलदयानिधि मारनडीएमकेजीते
चेन्नई उत्तरडॉ कलानिधि वीरस्वामीडीएमकेजीते
चेन्नई दक्षिणसुमति (ए) तमिझाचि तंगापांडियनडीएमकेजीते
चिदंबरमतिरुमावलन थोलवीसीकेजीते
कोयंबटूरनटराजन पी.आर.सीपीएमजीते
कुड्डालोरटी.आर.वी.एस. रमेशडीएमकेजीते
धर्मपुरीसेंतिल कुमार एस.डीएमकेजीते
डिंडीगुलवेलुसामी पी.डीएमकेजीते
इरोडगणेशमूर्ति ए.डीएमकेजीते
कल्लाकुरिचीगौतम सिगमणि पोनडीएमकेजीते
कांचीपुरमसेल्वम जी.डीएमकेजीते
कन्याकुमारीवसंतकुमार एच.कांग्रेसजीते
करूरज्योतिमणि एस.कांग्रेसजीते
कृष्णागिरीडॉ ए. चेल्लाकुमारकांग्रेसजीते
मदुरैवेंकटेशन एस.सीपीएमजीते
मयिलादुतुरईरामलिंगम एस.डीएमकेजीते
नागपट्टिनमसेल्वराज एम.सीपीआईजीते
नामक्कलचिनराज ए.के.पी.डीएमकेजीते
नीलगिरीए राजाडीएमकेजीते
पेरम्बलूरडॉ पारिवेंदर टी.आर.डीएमकेजीते
पोल्लाचीषणमुग सुंदरम के.डीएमकेजीते
रामनाथपुरमके. नवसकणिआईयूएमएलजीते
सलेमपार्थिबन एस.आर.डीएमकेजीते
शिवगंगाकार्ती चिदम्बरमकांग्रेसजीते
श्रीपेरम्बुदूरटी.आर. बालूडीएमकेजीते
तेनकासीधनुष एम. कुमारडीएमकेजीते
तंजावूरपलानिमणिक्कम एस.एस.डीएमकेजीते
थेनीरवींद्रनाथ कुमार पी.एडीएमकेजीते
तिरुवल्लुरडॉ के. जयकुमारकांग्रेसजीते
थूथुक्कुडीकनिमोई करुणानिधिडीएमकेजीते
तिरुचिरापल्लीतिरुन्नवुक्करासर सु.कांग्रेसजीते
तिरुनेलवेलीज्ञानतिरवियम एस.डीएमकेजीते
तिरुपुरसुब्बारायन के.सीपीआईजीते
तिरुवन्नमलईअन्नादुरई सी.एन.डीएमकेजीते
विलुप्पुरमरविकुमार डी.डीएमकेजीते
विरुधुनगरमणिकम टैगोर बी.कांग्रेसजीते

तमिलनाडु के बारे में

दक्षिण भारत का 39 संसदीय सीटों वाला राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu Lok Sabha Election Results 2019) काफी राजनीतिक हैसियत रखने वाले प्रदेश के रूप में देखा जाता है. इस राज्य में  दो प्रमुख राजनीतिक दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सत्ता में बने रहे हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 39 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव और 18 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के तहत मतदान 18 अप्रैल को हुआ. राज्य में एक चरण के चुनाव में कुल 72% मतदान हुआ.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में साल 2014 के आम चुनाव (Tamil Nadu Elections) में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक ने 37 सीटें जीती थीं. बीजेपी (BJP) ने एक सीट और एस रामदास के नेतृत्व वाली पट्टली मक्कल काची ने एक सीट जीती थी. राज्य का प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक तत्कालीन पार्टी संरक्षक एम करुणानिधि के नेतृत्व में एक भी सीट नहीं जीत सका था.

मौजूदा लोकसभा चुनाव राज्य में दो राजनीतिक सुप्रीमो DMK के संरक्षक एम करुणानिधि (M Karunanidhi) और AIADMK की प्रमुख जे जयललिता (J Jayalalitha) की मृत्यु के बाद पहला चुनाव है. AIADMK और DMK दोनों ने राष्ट्रीय दलों बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ क्रमशः चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए सहमति व्यक्त की. चुनाव (Tamil Nadu Elections 2019) में कई अन्य दल शामिल हुए हैं जिनमें दिनाकरन की एएमएमके या अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम, अभिनेता से नेता बने कमल हसन की एमएनएम या मक्कल नीडि मैम हैं.

तमिलनाडु की जनसंख्या 7.21 करोड़ है. राज्य में कुल 4,20,83,544 मतदाता हैं जिनमें से 2,07,58,857 पुरुष मतदाताओं और 2,13,23,767 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.

तमिलनाडु में लोकसभा सीटें तिरुवल्लुर, अरकोनम, नीलगिरी, अरनी, पेरम्बलुर, चेन्नई सेंट्रल, पोलाची, चेन्नई उत्तर, रामनाथपुरम, चेन्नई दक्षिण, सलेम, चिदंबरम (एससी), शिवगंगा, कोयंबटूर, श्रीपेरंबदूर, कुड्डलोर, तेनकासी (एससी) ), धर्मपुरी, तंजावुर, डिंडीगुल, थेनी, इरोड, थुथुकुडी, कल्लाकुरिची, तिरुचिरापल्ली, कांचीपुरम (एससी), तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी, तिरुप्पुर, करूर, तिरुवल्लूर (एससी), कृष्णगिरि, तिरुवन्नमलेरी, तिरुवन्नमलमणि , नागपट्टिनम (एससी), विरुधुनगर और नमक्कल हैं. यहां के 39 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से सात अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

कुल सीटें- 39

ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com