एडीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की चेन्नई मध्य लोकसभा सीट (Chennai Central Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में AIADMK के एस.आर. विजयकुमार ने जीत हासिल की थी. उन्हें 3,33,296 वोट मिले थे, और DMK के दयानिधि मारन 2,87,455 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 1977 में यह सीट NCO के पी. रामंचद्रन के हाथ में थी. 1980 व 1984 में DMK के ए. कलानिधि, 1989 व 1991 में कांग्रेस के अनबरसु, 1996, 1998 व 1999 में DMK के मुरासोली मारन, 2004 और 2009 में DMK के दयानिधि मारन ने यहां कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें विलिवक्कम, एग्मोर, हार्बर, चेपक, थाउज़ेंड लाइट्स व अन्ना नगर शामिल हैं.