एडीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट (Chennai South Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में AIADMK के जे. जयवर्धन ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,38,404 वोट मिले थे, और DMK के टी.के.एस. एलनगोवन 3,01,779 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 1957 में यह सीट कांग्रेस के कृष्णमाचारी के हाथ में थी. 1962 में DMK के के. मनोहरन, 1967 में DMK के सी.एन. अन्नादुरई, 1967 के उपचुनाव और 1971 में DMK के मुरासोली मारन, 1977 व 1980 में कांग्रेस के आर. वेंकटरमन, 1984 व 1989 में कांग्रेस की वैजयंतीमाला बाली, 1991 में आर. श्रीधरन, 1996, 1998, 1999 व 2004 में DMK के टी.आर. बालू तथा 2009 में AIADMK के सी. राजेंद्रन ने यहां कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें जिनमें विरुगम्बक्कम, सैदापेट, टी. नगर, मायलापुर, वेलाचेरी व शोलिंगनल्लूर हैं.