एडीएमके
वीसीके
तमिलनाडु की चिदम्बरम लोकसभा सीट (Chidambaram Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में AIADMK के एम. चन्द्रकासी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,29,536 वोट मिले थे और 3,01,041 वोट हासिल कर VCK के थिरुमावलवन ठोल दूसरे पायदान पर रहे थे. चिदम्बरम लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
चिदम्बरम लोकसभा सीट से 1971 में DMK के वी. मयवन, 1977 में AIADMK के ए. मुरुगेसन, 1980 में DMK से और 1984, 1989 और 1991 में कांग्रेस से पी. वल्लालपेरुमान, 1996 में DMK के वी. गणेशन, 1998 में PMK के दलित्त एझिलमलई, 1999 और 2004 में PMK के ई. पोन्नुस्वामी, और 2009 में VCK के थिरुमावलवन ने जीत हासिल की थी.
चिदम्बरम लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें कुन्नम, अरियालुर, जयमकोण्डम, भुवनगिरि, चिदम्बरम, कट्टुमन्नारकोइल शामिल हैं.