पीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की धर्मपुरी लोकसभा सीट (Dharmapuri Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में PMK के अंबुमणि रामदास ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,68,194 वोट मिले थे, और AIADMK के पी.एस. मोहन 3,91,048 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 1977 में यह सीट कांग्रेस के राममूर्ति के हाथ में थी. 1980 में DMK के अर्जुनन, 1984 में AIADMK के एम. थम्बीदुरई, 1989 में AIADMK के एम.जी. शेखऱ, 1991 में कांग्रेस के थंगा बालू, 1996 में तमिल मनिला कांग्रेस (मूपनार) के पी. तीर्थरामन, 1998 में PMK के पैरी मोहन, 1999 में PMK के पी.डी. एलनगोवन, 2004 में PMK के आर. सेंथिल और 2009 में DMK के आर. तमराईसेल्वन ने कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें पलाकोडु, पेन्नगराम, धर्मपुरी, पप्पीरेड्डीप्पट्टी, हरूर व मेटूर शामिल हैं.