एडीएमके
कांग्रेस
तमिलनाडु की कृष्णगिरि लोकसभा सीट (Krishnagiri Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में AIADMK के अशोक कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,80,491 वोट मिले थे, और DMK के चिन्ना पिल्लप्पा 2,73,900 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 1971 में यह सीट कांग्रेस के तीर्थगिरी गौंदर के हाथ में थी. 1971 के उपचुनाव में कांग्रेस के सी. सुब्रह्मण्यम्, 1977 में AIADMK के पेरईसामी, 1980, 1984, 1989 व 1991 में कांग्रेस के के. राममूर्ति, 1996 में तमिल मनिला कांग्रेस (मूपनार) के सी. नरसिम्हन, 1998 में AIADMK के के.पी. मुनुसामी, 1999 में DMK के वी वेत्रिसेल्वम, 2004 व 2009 में DMK के ई.जी. सुगवनम ने यहां कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें उथंगराई, बरगुर, कृष्णगिरि, वेप्पन्नपल्ली, होसुर व थल्ली शामिल हैं.