एडीएमके
सीपीएम
तमिलनाडु की मदुरै लोकसभा सीट (Madurai Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में AIADMK के आर गोपालकृष्णन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,54,167 वोट मिले थे और 2,56,731 वोट हासिल कर DMK के वी. वेलूसामी दूसरे पायदान पर रहे थे.
मदुरै लोकसभा सीट पर 1971, 1977 में कांग्रेस के आर.वी. स्वामीनाथन, 1980, 1984 में कांग्रेस के ए.जी. सुब्बूरमण, 1989, 1991 में कांग्रेस से 1996 में तमिल मनिला कांग्रेस (मूपनार) से ए.जी.एस. रामबाबू, 1998 में जनता पार्टी के सुब्रह्मण्यम स्वामी, 1999, 2004 में CPM के पी. मोहन और 2009 में DMK के एम.के. अलागिरी ने जीत हासिल की थी.
मदुरै लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें मदुरै उत्तर, मदुरै पश्चिम, मदुराई दक्षिण, मदुराई पूर्व, मदुराई मध्य और मेलुर शामिल हैं.