एडीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की नीलगिरि लोकसभा सीट (Nilgiris Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में AIADMK के सी गोपालकृष्णन ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,63,700 वोट मिले थे, और 3,58,760 वोटों के साथ DMK के ए. राजा दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 1971 में यह सीट DMK के जे. माथा के हाथ में थी. 1977 में AIADMK के पी.एस. रामलिंगम, 1980, 1984, 1989 व 1991 में कांग्रेस के आर. प्रभु, 1996 में तमिल मनिला कांग्रेस के एस.आर. बालासुब्रह्मण्यम, 1998 व 1999 में BJP के मास्टर माथन एम., 2004 में कांग्रेस के आर. प्रभु, 2009 में DMK के ए. राजा ने यहां कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें मेट्टुपलयम, अवनाशी, भवानीसागर, कुन्नूर, ऊटकमंड और गुदालूर शामिल हैं.