एडीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की सलेम लोकसभा सीट (Salem Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में AIADMK के वी. पन्नीरसेल्वम ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,56,546 वोट मिले थे, और DMK की एस. उमारानी 2,88,936 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं.
अगर यहां के इतिहास की बात करें, तो सन् 1971 में यह सीट DMK के ई.आर. कृष्णन के हाथ में थी. 1977 में AIADMK के पी. कन्नन, 1980 में DMK के सी. पलानिअप्पन, 1984, 1989 व 1991 में कांग्रेस के रंगराजन कुमारमंगलम, 1996 में तमिल मनिला कांग्रेस (मूपनार) के आर. देवदास, 1998 में निर्दलीय के. राममूर्ति, 1999 में AIADMK के टी.एम. सेल्वगणपति, 2004 में कांग्रेस के के.वी. तंगकबालू और 2009 में AIADMK के एस. सेम्मलाई ने यहां कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें ओमालुर, सलेम उत्तर, सलेम दक्षिण, सलेम पश्चिम, वीरापांडी और एदापद्दी शामिल हैं.