एडीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की श्रीपेरुम्बुदूर लोकसभा सीट (Sriperumbudur Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में AIADMK के के.एन. रामचंद्रन ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 5,45,820 वोट मिले थे, जबकि DMK के जगतरक्षकन 4,43,174 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें तो सन् 1962 और 1967 में इस सीट पर DMK के पी. शिवशंकरन ने जीत हासिल की थी. 1971 में DMK के टी.एस. लक्ष्मणन, 1977 में AIADMK के सीरलन जगनाथन, 1980 में DMK के टी. नागरत्नम, 1984, 1989 व 1991 में कांग्रेस के मार्गतम चंद्रशेखर, 1996 में DMK के टी. नागरत्नम, 1998 में AIADMK के के. वेणुगोपाल, 1999 व 2004 में DMK के ए. कृष्णस्वामी और 2009 में DMK के टी.आर. बालू ने यहां कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें मदुरावोयाल, अंबत्तूर, अलन्दूर, श्रीपेरुम्बुदूर, पल्लवराम व ताम्बरम शामिल हैं.