एडीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की थूथुक्कुडी लोकसभा सीट (Thoothukkudi Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में AIADMK के जयसिंह त्यागराज नटर्जी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 3,66,052 वोट मिले थे, और 2,42,050 वोट हासिल कर DMK के पी. जगन दूसरे पायदान पर रहे थे.
थूथुक्कुडी लोकसभा सीट पर 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था, जिसमें DMK के एस.आर. जयदुरई सांसद बने थे.
थूथुक्कुडी लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें तिरुचेंदूर, श्रीवैकुंठम, तूतीकोरिन, ओट्टपिदरम, कोविलपट्टी और विलातिकुलम शामिल हैं.