एडीएमके
कांग्रेस
तमिलनाडु की तिरुचिरापल्ली लोकसभा सीट (Tiruchirappalli Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में AIADMK के पी. कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,58,478 वोट मिले थे, और DMK के एम. अनभलग्न 3,08,002 वोट पाकर दूसरे पायदान पर रहे थे.
तिरुचिरापल्ली लोकसभा सीट से 1971 और 1977 में CPI के एम. कल्याणसुंदरम, 1980 में DMK के एन. सेल्वराज, 1984, 1989 और 1991 में कांग्रेस और 1996 में तमिल मनिला कांग्रेस (मूपनार) के एल. अदईकलराज, 1998 और 1999 में BJP के रंगराजन कुमारमंगलम, 2001 के उपचुनाव में AIADMK के दलित एझिमलई, 2004 में MDMK के एल. गणेशन और 2009 में AIADMK के पी. कुमार ने जीत हासिल की थी.
तिरुचिरापल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें तिरुचिरापल्ली पश्चिम, तिरुचिरापल्ली पूर्व, श्रीरंगम, तिरुवेरुम्बुर, पुदुक्कोट्टई और गंधर्वकोट्टई शामिल हैं.