एडीएमके
डीएमके
तमिलनाडु की तिरुनेलवेली लोकसभा सीट (Tirunelveli Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में AIADMK के के.आर.पी. प्रभाकरण ने जीत हासिल की थी. उन्हें 3,98,139 वोट मिले थे, जबकि 2,72,040 वोट हासिल कर DMK के देवदास सुंदरम दूसरे पायदान पर रहे थे.
तिरुनेलवेली लोकसभा सीट से 1971 में CPI के एस.ए. मुरुगमाथम, 1977 में AIADMK के वी. अरुणाचलम, 1980 और 1996 में DMK के डी.एस.ए. शिवप्रकाशम, 1984 और 1989 में AIADMK के एम.आर. जनार्दनन, 1991 और 1998 में AIADMK के एम.आर. कदम्बूर जनार्दनन, 1999 में AIADMK के पी.एच. पांडियन, 2004 में कांग्रेस के आर. धनुषकोडि अतिथन और 2009 में कांग्रेस के एस. रामसुब्बू ने जीत हासिल की थी.
तिरुनेलवेली लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें तिरुनेलवेली, पलयमकोट्टई, अलंगुनम, अम्बासमुद्रम, नंगुनेरी और राधापुरम शामिल हैं.