बीजेपी
बीजेपी
‘ताज नगरी’ के नाम से मशहूर आगरा लोकसभा सीट (Agra Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP के सांसद राम शंकर ने यह सीट जीती थी. उन्हें 5,83,716 वोट मिले थे. वहीं BSP के उम्मीदवार नारायण सिंह 2,83,453 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
इस क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस पार्टी का इस क्षेत्र में सन् 1952 से 1977 तक कब्जा रहा था. उसके बाद 1977 में लोकदल, सन् 1980—89 तक कांग्रेस, 1989 में जनता दल और 1991 से 1998 तक इस क्षेत्र पर BJP के भगवान शंकर रावत ने अपनी हैट्रिक लगाई थी. उसके बाद 1999 और 2009 के चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के राज बब्बर का वर्चस्व रहा था. 2009 के बाद से वर्तमान समय तक यहां BJP का कब्जा है.
यहां से वर्तमान BJP सासंद सांसद राम शंकर मानव संसाधन मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे हैं.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिसमें आगरा दक्षिण, आगरा छावनी, आगरा उत्तर, एतमादपुर व जलेसर शामिल हैं.
ताजमहल से पहचान लिए आगरा यमुना नदी के किनारे बास हुआ है. इस बार यहां से बीजेपी ने मंत्री एसपीएस बघेल को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने प्रीता हरित को अपना उम्मीदवार बनाया है.