बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की अकबरपुर लोकसभा सीट (Akbarpur Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए आम चुनाव में BJP के देवेंद्र सिंह उर्फ भोले 4,81,584 वोट हासिल कर जीते थे, वहीं BSP के अनिल शुक्ला वारसी 2,02,587 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
अकबरपुर संसदीय सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम अकबरपुर रानिया, बिठूर, कल्याणपुर, महाराजपुर और घाटमपुर हैं. इनमें घाटमपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां 1962 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए, जिनमें कांग्रेस के पन्नालाल विजयी रहे थे. 1989 और 1991 में जनता दल के राम अवध भी दो बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. अगर इस सीट के इतिहास को देखें तो 2014 में BJP ने पहली बार इस सीट पर अपना खाता खोला था.
देवेन्द्र सिंह ऊर्जा से जुड़े मामलों की स्थायी समिति के सदस्य भी हैं, और हाईस्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है. अकबरपुर कृषि पर निर्भर क्षेत्र है. इस क्षेत्र का रामायण में भी जिक्र किया गया है. यहां श्रवण धाम मंदिर है, जो पर्यटन केंद्र भी है.