बीजेपी
बीएसपी
उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट (Amroha Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में BJP की तरफ से कंवर सिंह तंवर ने यह सीट जीती थी. उन्हें 5,28,880 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं समाजवादी पार्टी की हुमेरा अख्तर को 3,70,666 वोट हासिल हुए थे.
अगर यहां के चुनावी इतिहास पर बात करें तो 1957-62 तक यहां कांग्रेस पार्टी जीती, लेकिन इसके बाद 1967-71 के बीच यह सीट कम्युनिस्ट पार्टी के पास रही. फिर सन् 1977-80 तक यहां BLD का वर्चस्व रहा, और उसके बाद 1980-84 तक इस सीट पर जनता पार्टी का कब्जा रहा. 1984 में कांग्रेस ने एक बार फिर वापसी की, और 1989 तक इस सीट पर कब्जा जमाए रखा. 1989-91 के बीच यह सीट जनता दल के हाथ में रही, और 2014 में हुए पिछले चुनाव में BJP ने यहां वापसी की.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर व गढ़मुक्तेश्वर शामिल हैं. इस संसदीय क्षेत्र से जीते BJP सांसद कंवर सिंह तंवर सन् 2014 में पहली बार सांसद चुने गए थे.
क्या आप जानते हैं कि अमरोहा में आम और मछली अधिक मात्रा में पाई जाती है. 2014 में यह बीजेपी के खाते में गई थी. यहां पर गठबंधन में बीएसपी के दानिश अली एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी हैं. कांग्रेस ने यहां से सचिन चौधरी को मैदान में उतारा है.
Advertisement
Advertisement