बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश में जाटलैंड के नाम मशहूर बागपत लोकसभा सीट (Baghpat Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में BJP सांसद सत्यपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,23,475 वोट मिले थे. वहीं SP उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद 2,13,609 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे, जबकि राष्ट्रीय लोकदल नेता अजित सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे.
1989 और 1991 में यहां पर जनता दल की टिकट पर अजित सिंह चुनाव जीते थे. इसके बाद वह 1996 में कांग्रेस की टिकट पर भी चुनाव जीते. 1999 में हुए चुनाव में अजित सिंह RLD की टिकट पर हैट्रिक लगा चुके हैं.
सन् 2014 के चुनाव में विजयी रहे BJP सांसद सत्यपाल सिंह विकास मंत्रालय व मानव संसाधन राज्यमंत्री भी रहे हैं. वह 1980 के बैच के IPS ऑफिसर होने के साथ-साथ मुंबई पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनमें छपरौली, बड़ौत, सिवालखास, मोदीनगर व बागपत शामिल हैं.
केंद्रीय राज्यमंत्री और BJP उम्मीदवार सत्यपाल सिंह ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख चौधरी अजित सिंह का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर SP के गुलाम मोहम्मद को हराकर कब्ज़ा किया था, लेकिन इस बार गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी से उनका मुकाबला होगा.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह के लिए राह इस बार कठिन हो सकती है, क्योंकि गठबंधन का प्रत्याशी मुकाबिल होने की वजह से उनकी लड़ाई लगभग सीधी हो गई, और कांग्रेस ने भी यहां से प्रत्याशी नहीं उतारा है. जयंत चौधरी भी उत्साहित हैं, क्योंकि इस सीट पर जाट वोटरों की तादाद चार लाख से भी ज़्यादा है, और उनके अलावा लगभग सवा तीन लाख मुस्लिम वोटर भी हैं.