बीजेपी
बीएसपी
बिजनौर सीट (Bijnor Lok Sabha Election Results 2019) पर साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP उम्मीदवार भारतेंद्र ने बाजी मारी थी, उन्हें 4,86,913 वोट मिले थे. वहीं, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शाहनवाज राणा 2,81,139 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
किसानों की धरती कहे जाने वाले इस क्षेत्र में सन् 1957 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अब्दुल लतीफ ने कब्जा जमाया था. इसके बाद 1967 से 71 तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा बना रहा. साल 1977 में BLD के महीलाल और 1980 में JNP के मंगल राम सांसद रहे. इसके बाद 1984 में कांग्रेस के गिरधर लाल, 1989 में BSP की मायावती, 1991 से 1996 तक BJP के मंगलराम प्रेमी जीते. इसके बाद 1998 में SP की ओमवती देवी, 1999 में BJP के श्रीराम सिंह रवि, 2004 में RLD के मुंशीराम और 2009 में भी RLD के संजय सिंह चौहान सांसद रह चुके हैं.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें मीरापुर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर और पुरकाजी शामिल हैं.