बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर लोकसभा सीट (Bulandshahr Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के चुनाव में BJP के भोला सिंह यहां से जीते थे. उन्हें 6,04,449 वोट मिले थे, जबकि BSP के प्रदीप कुमार जाटव 1,82,479 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर इस सीट के इतिहास की बात की जाए, तो शुरुआत में 1952 से 1977 तक इस क्षेत्र में कांग्रेस का वर्चस्व था. उसके बाद सन् 1977-80 तक यह सीट लोकदल के हाथ में रही थी. इसके बाद सन् 1980-84 तक यहां जनता पार्टी का कब्जा रहा. हालांकि, 1984-89 तक दोबारा यहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही थी. इसके बाद सन् 1989-91 तक इस सीट पर जनता दल ने चुनाव जीता. उसके बाद सन् 1991-2009 तक यहां लगातार BJP ने परचम लहराया. इसके बाद 2009-2014 में यह सीट SP के हाथ में रही थी और सन् 2014 का चुनाव जीतकर BJP ने यहां वापसी की.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें शिकारपुर, स्याना, बुलंदशहर, डिबाई व अनूपशहर शामिल हैं.
बुलंदशहर को गंगा-यमुना नदी होने का गौरव प्राप्त है. यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद भोला सिंह को बीएसपी के पूर्व विधायक योगेश वर्मा कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं. वहीं कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक बंशी पहाड़िया को चुनावी मैदान में खड़ा किया है.