बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट (Deoria Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP के कलराज मिश्र ने 4,96,500 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर BSP के नियाज अहमद रहे, जिन्हें 2,31,114 वोट मिले. SP के बालेश्वर यादव और कांग्रेस के सभाकुंवर को तीसरे और चौथे पायदान पर संतोष करना पड़ा.
देवरिया लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की कुल सात सीटें आती हैं, जिनमें रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर और बरहज शामिल हैं.
कलराज मिश्र ने 1963 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में गोरखपुर से राजनीति में कदम रखा था. 1951 में कांग्रेस के बिश्वनाथ राय देवरिया के पहले सांसद रहे. 1962-1971 तक कांग्रेस के हैट्रिक लगाने वाले बिश्वनाथ राय इस सीट से कुल चार बार सांसद निर्वाचित हुए. 1977-1980 में भारतीय लोक दल के देवता मणि त्रिपाठी यहां से सांसद रहे. इसके बाद 1996 और 1999 में प्रकाश मणि ने इस सीट से BJP का खाता खोला. 1998-2004 में SP के मोहन सिंह यहां से सांसद रहे थे.
कलराज मिश्र का जन्म 1941 में गाज़ीपुर जिले में हुआ. इन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से परास्नातक किया हुआ है.