बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की डुमरियागंज लोकसभा सीट (Domariyaganj Lok Sabha Election Results 2019) 2014 के चुनाव में BJP के जगदम्बिका पाल 2,98,845 वोट पाकर चुनाव जीते थे. वहीं दूसरे स्थान पर BSP के मोहम्मद मुकीम रहे, जिन्हें 1,95,257 वोट मिले.
इस लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम डुमरियागंज, शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बंसी और इटावा हैं. 1952 में कांग्रेस के केडी मालवीय यहां के पहले सांसद थे. तब यह सीट गोंडा, बस्ती के अंदर आती थी. इस सीट से कांग्रेस सात बार चुनाव जीत चुकी है. 1967 में नारायण स्वरूप शर्मा भारतीय जनसंघ से सांसद चुने गए और 1977 में माधव प्रसाद त्रिपाठी भारतीय लोकदल से सांसद चुने गए. वहीं 1989 में बृज भूषण तिवारी जनता दल से सांसद चुने गए. 1991 में BJP के रामपाल सिंह ने चुनाव जीता. 1999 में मोहम्मद मुकीम BSP से सांसद रह चुके हैं. 2014 चुनाव से पहले जगदंबिका पाल कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए. जिसके बाद वह BJP के टिकट पर इस सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे.
'वन डे वंडर ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स' के नाम से जगदंबिका पाल को जाना जाता है. दरअसल 1998 में राजनीतिक हालात के चलते जगदंबिका पाल को एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
Advertisement
Advertisement