बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की एटा लोकसभा सीट (Etah Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP सांसद राजवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,74,978 वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह 2,73,977 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात की जाए, तो सबसे पहले यहां सन् 1952-57 तक कांग्रेस पार्टी रही थी. उसके बाद सन् 1957-67 तक इस क्षेत्र में हिन्दू महासभा, सन् 1967-77 कांग्रेस पार्टी, सन् 1977-80 तक लोकदल, 1980-84 तक कांग्रेस, 1984-89 लोकदल और 1989-99 तक BJP रही थी. हालांकि 1999-2009 तक SP पार्टी, उसके बाद सन् 2009-14 तक यह सीट जनक्रांति पार्टी के हाथ में रही. सन् 2014 के चुनावों में BJP ने यहां दोबारा प्रभुत्व कायम किया.
इस संसदीय क्षेत्र से जीते BJP सांसद राजवीर सिंह इससे पहले सन् 2002 में विधायक भी चुने गए थे. उसके बाद वह प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें कासगंज, मारहरा, अमनपुर, पटियाली व एटा शामिल हैं.