बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Election Results 2019) से 2014 के आम चुनाव में BJP के लल्लू सिंह विजयी हुए थे. उन्हें 4,91,761 वोट मिले थे. वहीं SP के मित्रसेन यादव 2,08,986 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.
फैजाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की पांच सीटें दरियाबाद, रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर और अयोध्या हैं, जिनमें से मिल्कीपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां की सभी विधानसभा सीटों पर BJP विजयी रही थी. UP के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या कर दिया है.
1957 में पहले लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के राजाराम मिश्रा को चुना गया था. इसके बाद 1971 तक कांग्रेस ने चार बार इस सीट पर कब्जा किया. फिर 1977 में भारतीय लोकदल के अनंतराम जायसवाल ने कांग्रेस के जीत के रथ को रोक दिया. फिर 1980-1984 में कांग्रेस के जयराम वर्मा और निर्मल ने अपना परचम लहराया. 1989 में CPI के मित्रसेन यादव ने इस सीट पर जीत दर्ज की. 1991, 1996 और 1999 में BJP के विनय कटियार ने दबदबा बनाया, वहीं 1998 में मित्रसेन यादव ने SP से और 2004 में BSP पार्टी ने यह सीट अपने नाम की.
लल्लू सिंह संसाधन सम्बन्धी मामलों की स्थायी समिति के सदस्य हैं.