बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट (Fatehpur Lok Sabha Election Results 2019) पर साल 2014 में हुए आम चुनाव में BJP की साध्वी निरंजन ज्योति 4,85,994 वोटों के साथ विजयी रही थीं. वहीं BSP के अफ़ज़ल सिद्दीकी 2,98,788 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. जबकि तीसरे पर समाजवादी पार्टी (सपा) और चौथे पायदान पर कांग्रेस रही.
गौरतलब है कि फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनके नाम जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, खागा और हुसैनगंज हैं.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट से अपना दल के जय कुमार सिंह विजयी रहे, जबकि अन्य पांच सीटों पर BJP उम्मीदवार विजयी रहे. बता दें कि 1957 में कांग्रेस के अंसार हरवानी यहां के पहले सांसद बने, फिर 1962 में गौरी शंकर कक्क्ड़ निर्दलीय सांसद चुने गए. जबकि 1967 और 1971 में कांग्रेस के संत बक्स सिंह इस सीट पर सांसद बने. 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल के बशीर अहमद और फिर 1978 में जनता पार्टी के सैयद लियाकत अहमद इस सीट पर विजयी रहे. इसके बाद कांग्रेस के हरिकृष्ण शास्त्री साल 1980-1984, फिर 1989-1991 में जनता दल के विश्वनाथ प्रताप सिंह और फिर 1998-1999 में BJP के अशोक कुमार पटेल विजयी रहे. जबकि 1996 और 2004 में BSP तो साल 2009 में हुए आम चुनाव में SP ने इस सीट पर अपना खाता खोला.
बता दें कि फतेहपुर सीट से BJP की साध्वी निरंजन ज्योति सामाजिक अधिकारिता कल्याण समिति की सदस्य भी हैं और केन्द्रीय राज्यमंत्री के रूप में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भी संभाल रहीं हैं.