बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट (Gautam Buddh Nagar Lok Sabha Election Results 2019) काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. दिल्ली से सटे हुए इस क्षेत्र में सन् 2009 में पहली बार चुनाव हुए थे. सन् 2014 के आम चुनाव में BJP के महेश शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,99,702 वोट मिले थे. वहीं, SP उम्मीदवार नरेंद्र भाटी 3,19,490 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
2009 में अस्तित्व में आई इस सीट पर शुरुआती दौर में बहुजन समाज पार्टी का वर्चस्व था. जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे BJP सांसद महेश शर्मा बचपन से ही RSS से जुड़े रहे हैं. वह जलवायु मंत्री के साथ-साथ राज्य के सांस्कृतिक मंत्री भी रहे हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें जेवर, दादरी, नोएडा, खुर्जा व सिकंदराबाद शामिल हैं. सन् 2017 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सीटों पर BJP ने कब्जा किया था.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इस अहम सीट पर मुकाबला इस बार काफी कड़ा है, क्योंकि पिछली बार 50 फीसदी वोट लेकर जीत दर्ज करने वाले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सामने इस बार SP-BSP-RLD गठबंधन के साझा प्रत्याशी के रूप में BSP के सतवीर नागर हैं, और इस सीट पर BSP का खासा वोट बैंक माना जाता है. गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण इलाका है, जहां गठबंधन किसानों की दिक्कतों को मुद्दा बनाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रचार कर रहा है.