बीजेपी
बीएसपी
उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट (Ghosi Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए आम चुनाव में BJP के हरिनारायण राजभर ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 3,79,797 वोट मिले थे. 2,33,782 वोटों के साथ BSP के दारा सिंह चौहान दूसरे नम्बर पर रहे थे.
घोसी लोकसभा क्षेत्र में मधुबन, घोसी, महमूदाबाद गोहना, मऊ और रसरा नामक पांच विधानसभा सीटें आती हैं. 1957 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पहले सांसद उमराव सिंह विजयी हुए थे. फिर लगातार 1962, 1967 और 1971 में CPI के जय बहादुर सिंह और झारखण्डे राय ने कांग्रेस को हराया. फिर 1977 में जनता पार्टी के शिवराम राय ने खाता खोला. 1980 में फिर CPI के झारखण्डे ने शिवराम से अपनी हार का बदला लिया. 1999 में BSP के बालकृष्ण, 2004 में SP के चंद्रदेव प्रसाद राजभर और 2009 में BSP के दारा सिंह चौहान ने चुनाव जीता.
हरिनारायण लोकसभा में विज्ञान तकनीक और पर्यावरण संबंधी समिति के सदस्य हैं. 1957 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस सीट को भारत का मैनचेस्टर बताया था.
Advertisement
Advertisement