बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की गोंडा लोकसभा सीट पर (Gonda Lok Sabha Election Results 2019) 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP के कीर्ति वर्धन सिंह ने 3,95,643 वोटों से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर रहीं समाजवादी पार्टी की नंदिता शुक्ला को 1,99,227 वोट मिले थे.
गोंडा सीट के राजनैतिक इतिहास की बात की जाए, तो 1957 में यहां हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिनेश प्रताप सिंह ने जीत हासिल की, जो गोंडा के पहले सांसद बने. इस सीट पर कांग्रेस ने कुल आठ बार जीत हासिल की है. सन् 1977 में भारतीय लोकदल के सत्य देव सिंह ने कांग्रेस को रोका था. वहीं 1991 में बृजभूषण शरण सिंह ने अपना और BJP का खाता खोला था. सन् 1998 में कीर्ति वर्धन सिंह ने SP से खाता खोला, जो 2004 में भी SP से ही विजयी हुए. सन् 2009 में कांग्रेस के बेनी प्रसाद वर्मा विजयी रहे.
कीर्ति वर्धन सिंह लोकसभा में पर्यावरण और वन संबंधित क्षेत्र समिति के सदस्य हैं. 1 मार्च, 1966 को लखनऊ में जन्मे कीर्ति ने लखनऊ विश्वविद्यालय से MSc किया हुआ है.
गोंडा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनमें उतरौला, गौरा, गोंडा, मनकापुर और मेहनौन शामिल हैं.