एसपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए आम चुनाव में समाजवादी पार्टी की डिम्पल यादव 4,89,164 वोट लेकर जीती थीं. 4,69,257 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर BJP के सुब्रत पाठक रहे थे. तीसरे पायदान पर BSP की निर्मला तिवारी और चौथे पायदान पर निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार तिवारी रहे थे.
कन्नौज में विधानसभा की कुल पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज, बिधूना और रसूलाबाद हैं. इनमें से रसूलाबाद और कन्नौज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कन्नौज से SP, तो अन्य चारों सीटों पर BJP ने जीत दर्ज की थी.
इस सीट पर 1996 में हुए चुनाव में चंद्र भूषण सिंह ने BJP का खाता खोला था. उसके बाद से BJP यहां कभी नहीं जीत पाई है. 1999 से 2014 तक यह सीट SP के हाथ में रही. 1999 में इस सीट पर UP के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके बाद 2000-2009 तक अखिलेश यादव इस सीट से सांसद रहे थे.
डिम्पल यादव UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिम्पल यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक किया हुआ है. कन्नौज पूरी तरह से SP का गढ़ माना जाता है.