बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की कानपुर लोकसभा सीट (Kanpur Lok Sabha Election Results 2019) से 2014 के चुनाव में BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने 4,74,712 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल 2,51,766 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. तीसरे स्थान पर BSP और चौथे स्थान पर SP रही थी. कानपुर सूबे का मशहूर और चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है.
कानपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनमें गोविन्द नगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर और कानपुर कैंट शामिल हैं. इस सीट से 1951 में कांग्रेस के हरिहरनाथ शास्त्री पहले सांसद रहे थे. 1991 से 1998 तक BJP के जगत वीर सिंह द्रोणा ने जीत दर्ज कर हैट्रिक की थी. फिर इसी का बदला कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल ने 1999 से 2009 तक जीत दर्ज कर लिया था.
मुरली मनोहर जोशी लोकसभा में रक्षा मामलों की स्थायी समिति के सदस्य हैं. जोशी ने भौतिक विज्ञान में एमएससी किया हुआ है. इतना ही नहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने इन्हें डॉक्टरेट इन फिलॉसफी की उपाधि भी दी गई है.