बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी लोकसभा सीट (Kaushambi Lok Sabha Election Results 2019) से 2014 में हुए आम चुनाव में BJP के विनोद सोनकर जीते थे. उन्हें 3,31,724 वोट मिले थे. 2,88,824 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के शैलेन्द्र कुमार रहे थे. कौशाम्बी लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
कौशाम्बी लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम बाबागंज, मंझनपुर, कुंडा, चायल और सिराथू हैं. इनमें से बाबागंज और मंझनपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं. कौशाम्बी में 2009 में हुए आम चुनाव में SP के शैलेन्द्र कुमार ने BSP के गिरीश चंद्र पासी को हराया था.
विनोद कुमार सोनकर सोलहवीं लोकसभा में वाणिज्य संबंधी समिति के सदस्य हैं. इन्होंने स्नातक किया हुआ है.