बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट (Kheri Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के हुए चुनाव में BJP के अजय कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्हें 3,98,578 वोट मिले थे. वहीं BSP उम्मीदवार अरविंद गिरी 2,88,304 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
यह सीट सन् 1957 में पहली बार अस्तित्व में आई. सन् 1957-62 तक यहां सोशलिस्ट पार्टी ने कब्जा किया. उसके बाद सन् 1962-77 तक कांग्रेस पार्टी ने यहां वर्चस्व कायम किया. सन् 1977-80 तक यह सीट लोकदल के हाथ में रही थी. उसके बाद सन् 1980-91 तक यहां वापिस कांग्रेस पार्टी ने अपना परचम लहराया था. इसके बाद सन् 1991-98 तक इस क्षेत्र में BJP ने पहली बार अपना खाता खोला. फिर यहां सन् 1998-2009 तक SP का कब्जा रहा. हालांकि, इसके बाद कांग्रेस ने इस सीट पर वापसी की और सन् 2014 के चुनावों में BJP ने इस सीट पर अपना वर्चस्व कायम किया.
अजय कुमार सन् 2012 में विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. वह सन् 2014 का चुनाव जीतकर सांसद बने.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, श्रीनगर, निघासन व पलिया शामिल हैं.