बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश में नवाबों का शहर कहे जाने वाले लखनऊ की लोकसभा सीट (Lucknow Lok Sabha Election Results 2019) राजनीतिक उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. सन् 2014 के हुए चुनाव में BJP के राजनाथ सिंह ने यहां जीत दर्ज की थी. उन्हें 5,61,106 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस पार्टी की रीता बहुगुणा जोशी 2,88,357 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं.
अगर यहां के इतिहास की बात की जाए, तो सन् 1951-1967 तक यहां कांग्रेस पाटी ने अपनी हैट्रिक लगाई थी. इसके बाद यहां पर लोकदल, जनता दल व कांग्रेस ने बारी-बारी प्रभुत्व बनाए रखा, लेकिन सन् 1991 से वर्तमान समय तक इस सीट पर BJP का कब्जा है. 1991 से 2009 तक यहां पर BJP के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी विजयी रहे थे. 2009 से 2014 तक यहां लालजी टंडन सांसद रहे थे.
BJP सांसद राजनाथ सिंह केंद्रीय गृहमंत्री हैं. राजनाथ सिंह का जन्म वाराणसी जिले में हुआ था. राजनाथ सिंह ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत उत्तर प्रदेश से ही की थी. वह 2000 से 2002 तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिसमें लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर व लखनऊ कैंट शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अहम लोकसभा सीट भी है, जहां से देश के कई शीर्ष नेता संसद पहुंचते रहे हैं. भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा इस सीट ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित, नेहरू जी की सलहज शीला कौल और देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक रहे हेमवती नंदन बहुगुणा भी इसी सीट से संसद तक पहुंचे. 1951 से 1977 के बीच विजयलक्ष्मी पंडित, श्योराजवती नेहरू, पुलिन बिहारी बनर्जी, बी.के. धवन और शीला कौल कांग्रेस के सांसद रहे, जबकि 1967 के चुनाव में आनंद नारायण मुल्ला चुनाव जीते थे.
1977 की कांग्रेस-विरोधी लहर में भारतीय लोकदल के प्रत्याशी के रूप में हेमवती नंदन बहुगुणा यहां से जीते, लेकिन 1980 में ही शीला कौल ने कांग्रेस की वापसी करवा दी, और 1984 में भी वही यहां से सांसद बनीं. 1989 में जनता दल के मान्धाता सिंह ने यहां कब्ज़ा किया, लेकिन उसके बाद से यहां BJP का कब्ज़ा बना हुआ है. 1991 के आम चुनाव को मिलाकर BJP के संस्थापकों में से एक अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से लगातार पांच बार चुनाव जीता, और फिर 2009 में पार्टी के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने बाज़ी मारी. पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी 2014 में यहां से BJP ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को टिकट दिया, जो इस समय केंद्रीय गृहमंत्री हैं.
Video: लखनऊ से चुनाव लड़ रहे राजनाथ सिंह, बोले- गठबंधन से कोई परेशानी नहीं