बीजेपी
बीजेपी
मछलीशहर लोकसभा सीट (Machhlishahr Lok Sabha Election Results 2019) से 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP के राम चरित्र निशाद ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,38,210 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के भोलानाथ को 2,66,055 वोट मिले थे. मछलीशहर लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं. जिनमें मछलीशहर, मड़ियाहूं, जाफराबाद, केराकत और पिंडरा शामिल हैं. इनमें से मछलीशहर और केराकत विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं.
इस सीट से 1962 में कांग्रेस के पहले सांसद गणपत राम रहे थे. फिर 1967-1971 में कांग्रेस के ही नागेश्वर द्विवेदी ने जीत दर्ज की थी. फिर कांग्रेस के विजय रथ को 1977 में भारतीय लोकदल के राज केशर सिंह ने रोका था. 1989-1991 में जनता दल के शिवशरण वर्मा सांसद रहे. वहीं 1996 में BJP के राम विलास वेदांती ने पहली बार जीत दर्ज की. फिर 1998 में चिन्मयानंद, 2004 में उमाकांत यादव और 2014 में रामचरित्र निषाद ने BJP को जीत दिलाई.
अगर राम चरित्र निषाद के राजनैतिक करियर को देखें, तो वह सोलहवीं लोकसभा में पहली बार सांसद के रूप में निर्वाचित हुए और वर्तमान में वह परिवहन, संस्कृति और पर्यटन संबंधी मामलों की समिति के स्थायी सदस्य हैं.