बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज (Maharajganj Lok Sabha Election Results 2019) से 2014 लोकसभा चुनाव में BJP के पंकज चौधरी ने BSP के काशीनाथ शुक्ला को पराजित किया था. पंकज चौधरी को 4,71,542 वोट मिले थे, जबकि काशीनाथ शुक्ला को 2,31,084 वोट मिले थे. इस सीट से पंकज चौधरी BJP से पांच बार सांसद चुने जा चुके हैं. 2 अक्टूबर, 1989 को महाराजगंज गोरखपुर से अलग होकर अस्तित्व में आया था.
महाराजगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज और पनियरा हैं. इस सीट के राजनैतिक इतिहास को देखें, तो 1952 में निर्दलीय सांसद प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना पहले और 1957 में दूसरे सांसद बने थे. 1962-1967 में कांग्रेस के महादेव प्रसाद यहां से सांसद बने. फिर 1971-1977 में शिब्बन लाल ने अपनी हार का बदला लिया. 1980 में कांग्रेस के असफाक हुसैन अंसारी ने दोनों दिग्गजों को रोका. 1984 में कांग्रेस के जितेंद्र सिंह और 1989 में जनता दल के हर्षवर्धन ने जीत दर्ज की. सन् 1999 में SP के अखिलेश सिंह और 2009 में हर्षवर्धन सांसद रहे.