बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की गंगा व यमुना नदियों के बीच बसी मेरठ लोकसभा सीट (Meerut Lok Sabha Election Results 2019) काफी अहम मानी जाती है. 2014 के आम चुनाव में BJP के राजेंद्र अग्रवाल इस सीट से जीते थे. उन्हें 5,32,981 वोट मिले थे. वहीं BSP के उम्मीदवार शाहिद अखलाक 3,00,655 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
इस सीट के इतिहास की बात करें, तो कांग्रेस 1952-62 तक यहां अपना वर्चस्व कायम किए रही है और 1962-71 तक यहां सोशलिस्ट पार्टी रही थी. इसके बाद 1971-77 तक यहां कांग्रेस पार्टी रही थी.
हालांकि,1977-80 तक यह सीट जनता पार्टी के हाथ में थी. उसके बाद 1980-89 तक दोबारा यहां कांग्रेस का प्रभुत्व रहा और 1989-91 तक यह सीट जनता दल के हाथ में रही. इसके बाद 1991-99 तक यहां BJP ने हैट्रिक लगाई और 1999-2004 तक यहां कांग्रेस पार्टी दोबारा आई. उसके बाद 2004-09 तक यह सीट BSP के हाथ में रही थी और 2009 के बाद से वर्तमान समय तक यहां BJP का वर्चस्व है.